Close

    सफल हार्ट ऑपरेशन – आयुष्मान भारत योजना के तहत

    Publish Date : November 19, 2025
    News Paper Cutting Of Shashi

    🏥 सफल हार्ट ऑपरेशन – आयुष्मान भारत योजना के तहत
    📍 स्थान:
    सिग्नस महाराजा अग्रसेन अस्पताल, पानीपत
    👨‍⚕️ मरीज की स्थिति:
    • मरीज को दिल की तीन धमनियों में ब्लॉकेज था।
    • उसे सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
    • एंजियोग्राफी के बाद ब्लॉकेज की पुष्टि हुई।
    🩺 इलाज की प्रक्रिया:
    • मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया।
    • डॉक्टरों की टीम ने तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया।
    • डॉ. सौरभ गोयल और उनकी कार्डियोलॉजी टीम ने ऑपरेशन किया।
    • ऑपरेशन सफल रहा और मरीज अब स्वस्थ है।
    💳 योजना के लाभ:
    • मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज मिला।
    • कोई खर्च नहीं करना पड़ा।
    • मरीज के परिजनों ने अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया।
    🗣️ अस्पताल का बयान:
    • डॉ. सौरभ गोयल, मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि:
    • यह योजना गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए उपयोगी और प्रभावशाली है।
    • अस्पताल में इस योजना के तहत कई सफल इलाज किए जा चुके हैं